थाना के मर्ग क 80/2024 धारा 194 बीएनएस की जांच के दौरान मृतिका श्रीमती कविता पति कमलेश अहिरवार उम्र 32 साल नि०ग्राम गढौली.खुर्द सागर के पिता बलराम अरिहवार, मां शीला अहिरवार, बहिन लक्ष्मी अहिरवार, नेहा अहिरवार सभी नि० छोटा करीला सागर के कथन लेख किये गये जो कथनो में पाया गया कि मृतिका का पति आये दिन मृतिका को प्रताडित करना था। दिनांक 26.08. 2024 को रात करीब 09.15 बजे कमलेश अहिरवार का शराब के नशे में घर आना मृतिका को मारपीट कर प्रताडना देने पर मृतिका का शरीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित होकर मृतिका के द्वारा चूहा मार पाउडर (जहर) खा लेना ईलाज दौरान मृतिका की मौत हो जाना जो प्रथम दृष्टया कमलेश अहिरवार के द्वारा दुष्प्रेरित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध क 1307/2024 धारा 108 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद आरोपी लगातार फरार चल रहा था. जो गुजरात भाग गया था।दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये सागर आने की मुखविर की सूचना के आरोपी कमलेश अहिरवार पिता हेमराज अहिरवार उम्र 39 साल नि० गढेलू खुर्द सागर को दिनांक 03.01. 2024 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया जो आरोपी को गिरप्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के नाम-01.निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. उनि ललित बेदी 03. उनि सत्यभामा . मिश्रा 04. सउनि राकेश भटट 05. प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा 06. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 07. प्रआर अमर तिवारी 08. प्रआर सौरभ रैकवार 09. आर 1120 पवन कुमार 10. आर 831 अंचल 11. आर 147 लखन प्रजापति 12. आर 972 ऋषि पाठक।
0 Comments