पति को बचाने के लिए भालुओं से भिड़ गई पत्नी

सिंगरौली। जिले के लंघाडोल क्षेत्र के डीगवाह गांव में एक महिला ने अपने पत्नी होने का फर्ज निभाते हुए अदम्य साहस और सूझबूझ का परिचय दिया जंगल में खूंखार भालुओं के हमले से अपने पति को बचाने के लिए महिला ने अपनी जान की परवाह किए बिना भालुओं से मुकाबला किया और उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया जानकारी के अनुसार डिगवाह निवासी जागबली सिंह अपनी पत्नी के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गए थे इसी दौरान अचानक चार भालुओं ने जागबली सिंह पर हमला कर दिया पति को संकट में देख पत्नी ने तुरंत पत्थर उठाए और दूर से भालुओं पर बरसाने शुरू कर दिए महिला के लगातार पत्थर फेंकने और चिल्लाने से भालू पीछे हट गए पत्नी ने शोर मचाकर आसपास के ग्रामीणों को भी बुला लिया ग्रामीणों के जुटने पर भालू वहां से भाग खड़े हुए हालांकि हमले में जागबली सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया।

Post a Comment

0 Comments