मोतीनगर पुलिस ने फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार

थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति ग्रे रंग की इनोवा कार से शराब लेकर मसानझिरी रोड की ओर आने वाले हैं सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मोतीनगर द्वारा पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान मसानझिरी रोड कनेरा देव पर घेराबंदी की गई कुछ समय बाद जैसीनगर रोड की ओर से एक ग्रे रंग की इनोवा कार आती दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया गया इस दौरान कार चालक जंगल की ओर भाग गया कार के आगे लगी नंबर प्लेट एमपी 15 बीए 1898 की थी कार में ड्राइवर के बगल में बैठे व्यक्ति से पूछताछ पर उसने अपना नाम दीपेश कुर्मी उम्र 29 वर्ष निवासी पुरानी मकरोनिया बताया पंचानों के समक्ष कार की तलाशी लेने पर डिग्गी में 26 खाकी रंग के कार्टून पाए गए जिनमें प्रत्येक में 50-50 पाव शराब ब्रांड पावर रखे थे प्रत्येक पाव में 180 मि.ली. लाल रंग का पारदर्शी द्रव्य शराब पाया गया इस प्रकार कुल 1300 पाव कुल मात्रा 234 लीटर शराब जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,30,000/- थी मौके पर विधिवत जप्त की गई पूछताछ पर आरोपी शराब के परिवहन व भंडारण के लिए कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका उक्त शराब से दो-दो पाव के नमूने जांच हेतु शीलबंद किए गए आरोपी का कृत्य मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर मौके पर कार एमपी 15 बीए 1898 एवं अवैध शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक 496/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान गवाहों के कथन एवं स्थल निरीक्षण से फरार आरोपी अक्षय लरिया निवासी लाजपतनगर थाना कोतवाली के भी अपराध में संलिप्त होने के प्रमाण मिले आरोपी की तलाश करते हुए उसे दिनांक 30.06.2025 को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया आरोपी को विधिसंगत गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया
सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर उप निरीक्षक गौरव गुप्ता प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र शर्मा
प्रधान आरक्षक नदीम शेख आरक्षक दुर्गेश पटैल आरक्षक चंदन बिल्थरे आरक्षक प्रेम कुमार

Post a Comment

0 Comments