महिला की मौत: विरोध में परिजन ने सिविल लाइन चौराहे पर किया चक्काजाम

सागर के सानौधा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में मारपीट हो गई। मारपीट में घायल महिला ने रविवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया और परिजन को सौंप दिया। परिजन ने घटना के विरोध में सिविल लाइन चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की खबर मिलते ही सिविल लाइन,गोपालगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया। वे दोषियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सीएसपी नीलम चौधरी ने उन्हें मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद वे माने और शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए।मृतक के बेटे रतन पाल पिता भगवानदास पाल निवासी हिलगन ने बताया कि गांव के लोधी समाज के कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। शनिवार को जमीनी की नपती कराई गई थी। अधिकारियों ने नपती की। इसी दौरान विवाद हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि विवाद में मेरी मां मायारानी उर्फ दशोदा पाल उम्र 50 साल के साथ मारपीट की गई। मारपीट में मां को गंभीर चोटे आईं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रविवार सुबह मां मायारानी की मौत हो गई। बेटे ने कहा कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसको लेकर चक्काजाम किया था। मारपीट की घटना में हीरा पिता गुमान पाल भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments