पौधों के संरक्षण के लिए पालक नियुक्त करें पौधारोपण की नियमित जानकारी दें

सागर। पर्यावरण को सुरक्षित रखने और हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक पेड़ मां के नाम अभियान मील का पत्थर साबित होगा अभियान के अंतर्गत लगाएं जाने वाले पौधों की देखभाल के लिए पालक नियुक्त करें जो नियमित रूप से इन पौधों की निगरानी और सुरक्षा का दायित्व निभाएंगे जिसमें पार्टी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं सहित आमजनों की सहभागिता हो यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एक पेड़ मां के नाम के प्रदेश संयोजक चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने रविवार को सागर में जिला पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे एक पेड़ मां के नाम के प्रदेश संयोजक चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान की सफलता और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय टोली का गठन किया गया है,टोली नियमित रूप से पौधारोपण की स्थिति की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा और वृद्धि पर विशेष ध्यान दें ताकि यह अभियान केवल एक औपचारिकता न होकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ठोस कदम सिद्ध हो
बैठक में जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने अभियान के निमित्त हुए पौधारोपण की विस्तृत जानकारी दी।


Post a Comment

0 Comments