विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश हेतु द्वितीय काउन्सिलिंग 8-9 जुलाई को

सागर.डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय  में स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश हेतु द्वितीय काउन्सिलिंग 8-9 जुलाई, 2025 को सम्पन्न होगी कुछ विषयों की काउन्सिलिंग 8 जुलाई तथा शेष की 9 जुलाई को होगी इसकी जानकारी वेबसाइट पर तिथि एवं विषयवार उपलब्ध है प्रवेश प्रकोष्ठ के मुख्य समन्वयक प्रो.दिवाकर शुक्ला ने बताया कि समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत जो आवेदक प्रथम काउन्सिलिंग में भाग लेने उपरान्त भी प्रवेश नहीं पा सके है वे भी द्वितीय काउन्सिलिंग में भाग ले सकते हैं प्रथम काउन्सिलिंग के उपरान्त शेष बची सीटों पर तथा फीस न भरने के कारण रिक्त हुई सीटों पर ही प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न होगी रिक्त सीटों एवं कट-आफ की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है जो आवेदक प्रथम काउन्सिलिंग में केप्ट ऑन होल्ड के कारण प्रवेश नहीं पा सके हैं वे भी द्वितीय काउन्सिलिंग में भाग ले सकते हैंआवेदकों का रिपोटिंग सम्बन्धित काउन्सिलिंग स्थान पर प्रातः 10 बजे होगा आवेदकों से प्रातः 10 बजे के पूर्व अनिवार्य रूप से विश्वविद्यालय परिसर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करना अनुमानित है यदि आवेदक भौतिक रूप से स्वयं आने में असमर्थ है तब वे अपना प्रतिनिधि दस्तावेजों के साथ भेज सकते हैं ।

Post a Comment

0 Comments