इंदौर। सागर जिले के बीना से विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ एक युवक ने धमकाने और अपशब्द कहने की शिकायत की है बीना के खिमलासा गांव के रहने वाले हरकिशन सेन नाम के शख्स ने शनिवार को इंदौर के परदेशीपुरा थाने में लिखित शिकायत दी है हरकिशन ने शिकायती आवेदन में निर्मला सप्रे को विधायक नहीं लिखा है पुलिस ने उसका आवेदन लेकर पावती दी है हरकिशन सेन गौ सेवक का काम करते हैं वे बजरंग दल में संयोजक रह चुके हैं पिछले करीब 7-8 साल से वे इंदौर में अपने जीजा के मेंस पार्लर पर काम करते हरकिशन सेन ने इंदौर के परदेशीपुरा थाने में बीना से विधायक निर्मला सप्रे की शिकायत की है गोचर की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी हरकिशन का कहना है कि मैं अपने गांव खिमलासा और आसपास के गांवों में गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए लगातार ज्ञापन देता रहता हूं मैंने एक बार नहीं सो बार ज्ञापन दिए लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की बीना विधानसभा क्षेत्र के मगरधा गांव में गोचर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग हाल ही में मैंने की थी हरकिशन ने कहा मैंने फेसबुक पर पोस्ट किया था उस पोस्ट के बाद मेरे मोबाइल पर शुक्रवार 4 जुलाई को दोपहर 1.20 बजे विधायक निर्मला सप्रे का कॉल आया जिसमें उन्होंने धमकाते हुए अपशब्द कहे।
0 Comments