ईमानदारी देख अमित और रितेश ने पुलिस की प्रशंसा की गई

सागर। रेलवे स्टेशन पर एक युवक का बुधवार की सुबह रेल में चढ़ते समय पर्स गिर गया था पर्स में पांच हजार रुपए और अन्य दस्तावेज रखे हुए थे पर्स रेलवे कर्मचारी को मिला जिसने वह पर्स जीआरपी थाना में जमा कर दिया पुलिस ने खोज बीन कर जिस युवक का पर्स था उसे वापस कर दिया जीआरपी थाना प्रभारी एचएल चौधरी ने बताया कि बुधवार को अमित पिता शिव कुमार निवासी शिवाजी नगर कटनी का पर्स ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस में चढ़ते समय गिर गया था जो रेलवे लोको पायलट देवरिया को मिला पर्स को लोको पायलट ने थाने में जमा कर दिया पुलिस ने पर्स चेक किया तो उसके अंदर उसका एटीएम कार्ड, मोबाइल नंबर नगदी 5 हजार रुपए पाए गए जो मोबाइल नंबर पुलिस को मिला उस पर संपर्क करने पर उक्त पर्स अमित जयसवाल का होना पाया गया जिन्होंने ट्रेन में चढ़ते समय स्टेशन पर पर्स गुम हो जाना बताया साथ ही अमित ने बताया कि वह कटनी पहुंचने वाला है साथ ही अमित ने कहा कि वह अपने दोस्त रितेश विश्वकर्मा को थाना भेजा रहा हूं रितेश विश्वकर्मा जब थाना में आया तो पुलिस ने अपनी कार्रवाई करते हुए पर्स रितेश को सौंप दिया पुलिस और रेलवे कर्मचारी की ईमानदारी देख अमित और रितेश ने पुलिस की प्रशंसा की गई।

Post a Comment

0 Comments