दोस्त दोस्त ना रहा प्यार प्यार ना रहा एक तरफा प्यार के चलते युवक ने दोस्त का जेंडर चेंज करवा दिया

भोपाल। राजधानी की गांधी नगर थाना पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर प्रदेश में अपनी तरह का संभवत पहली और चौकांने वाली एफआईआर दर्ज की है पीड़ित 27 साल के युवक ने अपनी शिकायत में बताया की उसकी अपने एक दोस्त से अंतरंग संबध थे दोस्त ने उससे जेंडर चेंज करवाने पर शादी करने का वादा किया उसके कहने पर उसने जेंडर चेंज करवाया लेकिन इसके बाद उसका दोस्त शादी करने के ऐवज में 10 लाख रुपए की डिंमाड करने लगा रकम नहीं देने पर उसने संबध खत्म करते हुए ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया है पीड़ित ने कई जगह पर शिकायत की लेकिन सुनवाई न होने पर उसने भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाते हुए न्याय दिलाने की मांग की जाँच के बाद गांधीनगर थाने में आरोपी शुभम यादव के खिलाफ जीरो पर एफआईआर दर्ज कर मामले की केस डायरी घटनास्थल से संबंधित नर्मदापुरम क्षेत्र भेजी जायेगी।

Post a Comment

0 Comments