डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के नव वर्ष 2025 के वॉल कैलेण्डर एवं टेबल कैलेण्डर का विमोचन कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता ने प्रशासनिक भवन के गौर समिति कक्ष में किया। इस वर्ष वॉल कैलेंडर की थीम 'हमाओ सागर' रखी गई है जिसमें सागर शहर एवं आस-पास के प्रमुख दर्शनीय स्थलों को दर्शाया गया है.टेबल कैलेंडर की थीम 'बुन्देली अनुगूंज' रखी गई है जिसमें प्रमुख बुन्देली लोक वाद्य यंत्रों के विवरण सहित चित्रों को दर्शाया गया है.इस अवसर पर कुलपति प्रो.नीलिमा ने कहा कि बीते वर्ष विश्वविद्यालय ने प्रत्येक आयामों पर कार्य करते हुए प्रगति की है.हम इक्कीसवीं सदी के एक चौथाई भाग को पूर्ण करते हुए नए वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं.इस वर्ष भी हम लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कार्य करें ताकि डॉ.गौर और उनके द्वारा स्थापित इस विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता में हम अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से देशज ज्ञान, परंपरा और लोक संस्कृति से जुड़ने और इसके संरक्षण का प्रयास किया जा रहा है. इसी को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष के कैलेण्डर की थीम रखी गई है.यह अपने आस-पास के परिवेश,अपनी लोक संस्कृति एवं परंपराओं से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा.इस अवसर पर प्रो.वाय.एस.ठाकुर,प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस.पी.उपाध्याय,कैलेण्डर समिति के अध्यक्ष प्रो.विनोद भारद्वाज,प्रो.नवीन कानगो,प्रो.चंदा बेन,प्रो.वर्षा शर्मा,प्रो. दिवाकर राजपूत, प्रो.अजीत जायसवाल,प्रो.यू.के.पाटिल प्रो.श्वेता यादव,डॉ.पंकज तिवारी,विताधिकारी कुलदीपक शर्मा,डॉ.एस.पी.गादेवार,प्रो.विजय वर्मा,प्रो.आर.के.गंगेले डॉ.अभिषेक बंसल,डॉ.बलवंत भदौरिया,डॉ.संजय शर्मा, डॉ.रजनीश,डॉ.विवेक जायसवाल सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
0 Comments