पुलिस द्वारा 04 घण्टे में 13 वर्ष के नाबालिक अपहर्त की दस्तयाबी कर की प्रभावी कार्यवाही

पुलिसअधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को  गुम बालक बालिकाओ की दस्तयाबी में गम्भीरता पूर्वक प्रभावी कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया था पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना संजीव उइके अनुविभागीय अधिकारी बंडा श्रीमती शिखा सोनी के मार्गदर्शन में थाना छानबीला में नाबालिक उम्र 13 वर्ष के अपहरण का अपराध क्रमांक 102/24 धारा 137(2) बीएनएस का कायम किया गया  एवं  थाना छानबीला पुलिस द्वारा तुरित कार्यवाही करते हुये  थाना क्षेत्र में समस्त प्रयास करते हुए मुखबिर तंत्र को और अधिक सक्रिय किया गया इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अपहर्त उम्र 13 वर्ष मकरोनिया सागर में होने से तुरित मौके पर जाकर दस्तयाब किया थाना छानबीला पुलिस द्वारा नाबालिक की दस्तयाबी कर प्रभावी कार्यवाही  की गई।संपूर्ण कार्यवाही में थाना छानबीला से थाना प्रभारी उनि सेल्वाराज पिल्लै ,कार्य सउनि रामलाल,आर.1758 राजदीप, आर.1579 ब्रजेश,आर.1718 आनन्द,आर.1381  दीनदयाल का विशेष योगदान रहा है ।

Post a Comment

0 Comments