चोरी का वाहन बेचने की फिराक मे आये आरोपी को मोटरसाईकिल कीमती करीब 750000 रूपये सहित किया गिरफ्तार

दिनाँक 12.12.2024 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में में अवैध हथियार अवैध शराब विकय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूध चलाई जा रही मुहिम के तारतम्य मे मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनाँक 01.01.2025 को मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखविर के बताये स्थान भगतसिंह वार्ड भूतेश्वर रेलवे अण्डर बिज के पास पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर एक स्पेलेण्डर मोटरसाईकिल काले रंग की बिना नंबर प्लेट की को लेकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सत्यम उर्फ दर्शन सोनी पिता उमेश सोनी उम्र 23 साल निवासी सूबेदार वार्ड दुबे तलाब के पास सागर का होना बताया बाद संदेही से उपरोक्त मोटरसाईकिल के सबंध में पूछताछ किया 'जिसने उपरोक्त मोटरसाईकिल दिनांक 25-26.12.2024 की रात में में ग्राम किल्लाई चौकी सीहोरा थाना राहतगढ क्षेत्र से चोरी करना बताया व उपरोक्त मोटरसाईकिल के हरे रंग को काले रंग से पेंट करना एवं उपरोक्त मोटरसाईल की नबर प्लेट गाडी से निकालकर व काले रंग की पेंट की डिब्बी पेंट करना बताया जो आरोपी उक्त के विरूद्ध इस्तगासा क 0/2025 धारा 106 35 (1) (2) बीएनएसएस 303 (2) बीएनएस का लेख कर मौके की कार्यवाही की जाकर चोरी की गई मोटरसाईकिल कीमती 75000 रूपये की जप्ती की जाकर थाना पर इस्तगासा क 0/2025 धारा 106 35 (1) (2) बीएनएसएस 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।दौरान विवेचना कथन गवाहन एवं मौका की कार्यवाही से आरोपी उक्त के विरूद्ध अपराध धारा का घटित होना पाये जाने से गिरप्तारी का कारण बताकर गिरप्तार कर  न्यायालय पेश किया गया।आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01.निरी.जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. प्रआर 301 पुष्पेन्द्र त्रिवेदी 03. प्रआर 342 प्रदीप दुबे 04. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 05. आर 1460 प्रेम कुमरे 06.आर 1483 नेकराम 07. 1189 चंदन बिल्थरे 08. आर 644 बद्री प्रसाद ठाकुर।

Post a Comment

0 Comments