पुलिस अधीक्षक जिला सागर विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी देवरी शशिकांत सरयाम के निर्देशन में थाना गौरझामर के अपराध क्रं. 222/24 धारा –70(2),351(3) बीएनएस, 3(1),(w)(i),3(2)(va) एससी एसटी एक्ट के मुख्य आरोपी बड़े उर्फ रामलखन यादव निवासी कोनिया जो घटना दिनांक 10.08.24 से फरार था जिसे मुखबिर की सूचना पर उसके ग्राम कोनिया घर के पास से गिरफ्तार कर आज दिनांक 01.01.25 को न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गौरझामर नसीर फारूकी,प्रआर 1595 माखन,प्रआर.597 उमाकांत मिश्रा,प्रआर.960 सुधीर रिछारीया,प्रआर.453 मुन्नालाल रजक,आर.1794 आदित्य,आर.285 रवि दुबे, आर. 1642 दीपेश, आर. 123 अरुण, आर. 101 नीतू, आर. 482 दुर्गेश एवं महिला आर. 184 सायमा खान का सराहनीय योगदान रहा है।
0 Comments