सागर प्रदेश सरकार ने गांव में राज्य सरकार द्वारा कोटवार की नियुक्ति करती है

 सागर प्रदेश सरकार ने गांव में राज्य सरकार द्वारा कोटवार की नियुक्ति करती है जिनका काम छोटी सी छोटी बातों को अपने ग्राम पंचायत के सरपंच से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अपने ग्राम पंचायत में होने वाली घटनाओं को बताने का होता है अगर वही कोटवार अपनी ही पंचायत के दबंग लोगो ही परेशान कर रहे हैं ऐसा ही मामला सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र में आने वाला ग्राम रजौआ के कोटवार तुलसी राम चडा र के साथ घटित हुई प्रदेश सरकार इन कोटवारों जीवन यापन करने के लिए सरकारी पट्टे पर खेती करने के लिए जमीन देती है लेकिन ग्राम राजौआ के कुछ दबंगों के दुबारा हीरालाल कोटवार के खेत की फसल को जानवरों से नष्ट करवा दी  जिसकी शिकायत कोटवार ने पुलिस थाने और सागर तहसीलदार के यांह पर भी की थी  कोटवार की शिकायत पर ग्राम में नियुक्त पटवारी ने मौके पर पहुंचे नुकसान का पंचनामा तैयार किया है बात के ग्राम के दबंगों का कहना है कि कोटवार अपने पद का दुरुपयोग कर रहा ग्राम खाली पड़ी गोचर की भूमि पर कब्जा किए हे जिस कारण ग्राम के जानवरों को चराने को दिक्कत हो रही है लेकिन बिजुवलों में साफ तौर पर दिख रहा है की कोटवार कोई अतिक्रमण किए हे इसके पहले भी ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में गोचर भूमि को बात हुई जिस पर सभी ग्रामवासियों  सहमति बन गई थी जो गोचर भूमि अधिग्रहण की बात है वो फसल कटने के बाद मामला सुलझा लिया जाएगा लेकिन ग्राम के दबंग लोगो को ये बात पसंद नही आई और कोटवार की खड़ी फसल में जानवर छोड़ फसल को नुकसान पहुंचा 

Post a Comment

0 Comments