सागर के थाना गोपालगंज क्षेत्र में मोटर साईकिल दुर्घटना में घायल अवस्था में पड़ा था व्यक्ति, डायल-100 जवानों ने अस्पताल पहुँचाया अस्पताल

सागर के थाना गोपालगंज क्षेत्र में तहसील रोड बापू की कुटिया के पास रात्रि गस्त के दौरान डायल-112/100 एफ़ आर व्ही को एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला । पुलिस जवानों द्वारा उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 18-09-2024 को रात्रि 01:45 बजे दी गयी। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक दीपक जैन एवं पायलट लक्ष्मी नारायण रैकवार ने बताया शुभम मालवीय उम्र 35 वर्ष निवासी तहसिली शाहगढ़ मोटर साईकिल से गिरकर बेहोशी की हालत में घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। डायल 112/100 जवानों ने घायल शुभम मालवीय को तत्काल एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय सागर मे भर्ती करवाया जहाँ उपचार किया जा रहा है। डायल 112/100 जवानों की तत्परता से घायल शुभम मालवीय को समय पर उपचार मिला।

Post a Comment

0 Comments