श्रीराम सेवा समिति के लिए बना ऐतिहासिक दिन

श्रीराम सेवा समिति परिवार द्वारा विगत 27 बर्षो से 24 घंटे की जा रही निःशुल्क जल सेवा में विशेष सौभाग्य प्राप्त हुआ प्रातःकाल सुबह 4 बजे श्री मलूक पीठाधीश्वर श्री श्री राजेन्द्रदास जी महाराज और 11 बजे दिन मे परम पूज्य श्री 108 स्वामी महंत श्री किशोर दास देव जू महाराज श्री धाम पड़रिया का जल सेवा के कांऊटर पर शुभागम हुआ इस आगमन से समिति के सभी सदय धन्य हो गए संतश्री ने श्रीराम सेवा समिति द्वारा इतने वर्षों से चलाई जा रही जल सेवा की काफी प्रशंसा की और सभी सेवाधारियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर श्री राम सेवा समिति परिवार के विनोद तिवारी रामसिंग ठाकुर प्रेम पांडेय दीपक पटैल राममिलन नितिन राय पुष्पेन्द्र पटैल रामजी सेन भरत पटैल टिंकू खटीक राठौर सुमित शिवशंकर संदीप सेन एवं कई सेवाधारी उपस्थित थे श्रीराम सेवा समिति परिवार प्रमुख रूप से अजय दुबे डॉक्टर अनिल तिवारी प्रभात मिश्रा  राहुल समेले एवं सभी शिष्य मंडल का आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments