सागर। नगर निगम कार्यालय में गलत तरीके से जीवित व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने पर निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने मृत्यु प्रमाण पत्र को निरस्त करते हुए संबंधित आवेदक के विरुद्ध जांचकर पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की निर्देश दिए थे जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है तथा जांच उपरांत संबंधित आवेदक के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज की जाएगी स्वच्छता अधिकारी एवं पंजीयक जन्म मृत्यु शाखा राजेश सिंह राजपूत ने बताया कि 5 दिसंबर 2023 को दीपा चढ़ार ने नगर निगम कार्यालय में आवेदन दिया था जिसमें उसने अपने पति कपिल कुमार चढार की मृत्यु दिनांक 13 नवंबर 2023 को होना बताया थाआवेदन के साथ संबंधित महिला ने समग्र आईडी आधार कार्ड भी संलग्न किए थे जन्म मृत्यु शाखा द्वारा आवेदन को 6 दिसंबर 23 को पंजीकृत कर 7 दिसंबर 23 को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था गलत तरीके से बनवाये गये इस मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में कपिल कुमार चढार की बहन दीपा चढार निवासी ग्राम बंधा चढोरी तहसील घुवारा द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी जिसको गंभीरता से लेते हुए निगमायुक्त राजकुमार खत्री द्वारा जांच दल गठित कर जांच कराई गई जिसमें कपिल कुमार चढ़ार के जीवित रहते मृतक बताकर गलत तरीके से प्रमाण पत्र बनवाना पाया गया जिसे निगमायुक्त ने निरस्त करवाकर गोपालगंज थाना को संबंधित दोषियों के विरुद्ध जांच करने व पुलिस में एफआईआर कर वैधानिक कार्रवाई करने हेतु पत्र लिखा था।
0 Comments