रनिंग ट्रैनो में चोरी करने वाले गैंग को जीआरपी पुलिस ने दबोचा

भोपाल। जीआरपी की टीम ने रनिंग ट्रेनों में मुसाफिरो को निशाना बनाकर उनका कीमती माल चोरी करने वाले सांसी गैंग के एक गुर्गे को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया है भोपाल जीआरपी टीम ने जब उसे दबोचने के लिये दबिश दी तब बदमाश घर के अंदर छिप गया वहीं परिवार की महिलाओं और बच्चों ने पुलिस टीम का विरोध किया लेकिन टीम ने घर के अंदर घुसकर बदमाश को पकड़ लिया गिरफ्तार बदमाश बीते कई सालो से फरार चल रहा था उसकी गिरफ्तारी पर 35 हजार रुपये का इनाम घोषित था वहीं उसके खिलाफ एक दर्जन स्थाई वारंट भी जारी थे मिली जानकारी के अनुसार स्थाई वारंटियों की तलाश में जुटी जीआरपी भोपाल की टीम को सूचना मिली कि एक फरार आरोपी प्रवीण सांसी रोहतक जिले में रेलवे स्टेशन कलानौर के पास सांसी बस्ती में छिपा हुआ है टीम ने रोहतक पहुंचकर इलाके की निगरानी की और फिर उसे घर में घुसकर दबोच लिया पुलिस की दबिश की जानकारी लगने पर आरोपी प्रवीण घर में घुसकर छिप गया वहीं उसके परिवार की महिलाओं बच्चों और आसपास के लोगो ने पुलिस टीम का विरोध करना शुरु कर दिया जैसे-तैसै लोकल पुलिस की मदद से जीआरपी ने उसे दबोच लिया पकड़ाया गया हरियाणा की सांसी गैंग का इनामी गुर्गा प्रवीण सांसी (33) बीते करीब 10 साल से फरार चल रहा था।

Post a Comment

0 Comments