पर्यावरण संवेदी समाज निर्माण हेतु विश्वविद्यालय कृत संकल्पित-कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

विश्व साईकिल दिवस 2025 के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता के संदर्भ में भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों की अनुपालना में डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में दिनांक 1 जून 2025 को प्रातः 7:00 बजे साईकिल रैली का आयोजन किया गया इस रैली को सागर शहर के विधायक शैलेन्द्र जैन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता,समाजसेवी श्याम तिवारी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया साईकिल रैली गौर प्रांगण के मुख्य द्वार से शुरू होकर मिलेनियम पार्क होते हुए पुनः गौर प्रांगण के मुख्य द्वार पर समाप्त हुई विधायक शैलेन्द्र जैन समाजसेवी श्याम तिवारी, एनसीसी कैडेट्स, एन.एस.एस.के स्वयं सेवकों,मराठा रेजीमेंट के जवानोंशारीरिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों,छात्रों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने साईकिल रैली में सहभागिता की.रैली में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त जवानों को पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानितभी किया गया कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता ने सभी को विश्व साईकिल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के तहत आज यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है यह केवल आयोजन तक ही सीमित न रहे बल्कि हम अपनी दिनचर्या में साईकिल को शामिल करने का संकल्प लें उन्होंने कहा कि प्रदूषण मुक्त कैम्पस और ग्रीन कैम्पस की मुहिम विश्वविद्यालय ने काफी पहले से चलाई है हम इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए नो वेहिकल डे की तरफ भी प्रयास करेंगे ताकि हमारे आस पास का वातावरण सुरक्षित रह सके उन्होंने कहा कि साईकिल एक तरह का पूर्ण व्यायाम है साईकिल चलाने  का अपना अलग ही आनंद है सभी को इस मुहिम में आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए. यह सबके स्वास्थ्य के साथ साथ वातावरण के लिए भी हितकारी है इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो डी के नेमा ने तम्बाकू निषेध की शपथ भी दिलाई रैली के सभी प्रतिभागियों को स्वल्पहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी डॉ राजेंद्र यादव, शरीरिक शिक्षा निदेशक डॉ विवेक साठे, एनएसएस समन्वयक डॉ संजय शर्मा, डॉ. वंदना विनायक, डॉ. निकिता जायसवाल,डॉ मुकेश,डॉ.वीनू राणा,डॉ रेखा सोलंकी, राहुल गिरी गोस्वामी सहित कई शिक्षक, अधिकारी,कर्मचारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.

Post a Comment

0 Comments