क्षत्रिय महासभा के मातृशक्ति सम्मेलन हुआ संपन्न

सागर द्वारा आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में कही।क्षत्रिय मातृशक्ति सम्मेलन में क्षत्रिय समाज की प्रमुख महिलाओं को सम्मानित किया गया। युवा क्षत्रिय मातृशक्ति ने कार्यक्रम में तलवारबाजी के हुनर का प्रदर्शन किया।श्रीमती अर्चना सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जितनी एक राजपूत की तलवार में ताकत होती है उतनी ही ताकत क्षत्राणियों के कंगन में भी होती है। क्षत्रिय पुरूष जब समाज की सेवा करता है तो हमारे समाज की क्षत्राणियां भी किसी से पीछे नहीं है। जब क्षत्रियों की बात आती है तो अनायास ही राजस्थान का नाम आ जाता है,हमारे बुंदेलखंड का इतिहास भी इससे पीछे नहीं है।बुंदेलखंड की क्षत्राणियों के आख्यान सुन कर हम ओज,शौर्य और पराक्रम से भर जाते हैं। हमें याद है रानियों का वो जौहर जब चंदेरी पर बाबर ने आक्रमण किया था। ये हमारे मध्यप्रदेश के लिए, हमारे बुंदेलखंड के लिए बहुत गर्व की बात है। हम सभी को आने वाले दिनों में हरदौल लला की आल्हा ऊदल की जयंती मना के अपनी एकता का परिचय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जितने भी समाज है वे सभी अपनी धर्मशाला का निर्माण कराते हैं, लेकिन कोई भी जिले में हमारा क्षत्रिय समाज का कार्यालय और धर्मशालाएं कम ही देखने को मिलती हैं।क्षत्रिय महासभा की महिला विंग की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह राजपूत नें कहा कि शस्त्र, सत्य और शास्त्र का प्रतीक होती है। सरल भाषा में कहें तो क्षत्राणी वो है जिसमें मीरा सी भक्ति,भवानी सी शक्ति,और कर्म क्षेत्र में कल्याणी है। हम अन्नपूर्णा हैं, हम ही दुर्गा हैं और हम ही काली हैं। उन्होंने कहा कि हम हमेशा से समाज में सर्वोच्च रहे हैं लेकिन कुछ समय से हमें पीछे धकेला जा रहा है।आज हम सभी यहां एकत्रित हुए है ताकि अपने क्षत्रिय समाज,अपने देश,अपनी बहनों का कल्याण कर सकें सम्मानित हुईं संगीता भदोरिया महिला कबड्डी कोच, श्रीमती कमल सिह वरिष्ठ शिक्षक सुश्री वंदना तोमर पत्रकार,श्रीमती विनीता राजपूत समाजसेवी पत्रकार, श्रीमती वंदना राजपूत पूर्व जनपद अध्यक्ष,श्रीमती दिव्या सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष,काजल राजपूत 10 जी टॉपर सागर डिस्ट्रिक्ट, राजुल राजपूत गोल्ड मेडलिस्ट,शिविका बैस फैशन डिजाइनर,श्रीमती सुभागी सब इंस्पेक्टर, क्रांति सिंह राजपूत,श्रीमती शशि राजपूत शिक्षा विभाग,वैष्णवी ठाकुर सरपंच बामोरा।


Post a Comment

0 Comments