शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बना कब्रिस्तान

शिक्षा विभाग की लापरवाहियों की कहानी तो अनेक सुनी होगी लेकिन उन्हीं लापरवाहियों में एक बड़ी लापरवाही यह भी सामने आई है कि शिक्षा विभाग तथा स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही के चलते स्कूल कब्रिस्तान बनता जा रहा है।स्कूल में कब्रिस्तान बनाने की जानकारी स्कूल के शिक्षकों को थी लेकिन किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की ।जिसके चलते गिरवर की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला  को कुछ लोगों ने कब्रिस्तान समझ लिया और शव को दफनाने के लिए पहुंच गए। जिसकी शिकायत आसपास के लोगों द्वारा की गई जिस पर बाल आयोग ने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया ,पुलिस ने मौके परपहुंच कर शव को दफनाने से लोगों को रोका। आलम यह था कि लगभग चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर  अंतिम संस्कार को रोका जा सका ।प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमद खाँन का बीमारी के चलते  निधन हो गया उनके अतिंम संस्कार के लिए ग्राम गिरवर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल परिसर की बाऊड़ी के अन्दर कब्र खोदी जा रही थी । जिसकी सूचना बाल आयोग सदस्य ओंकार सिंह को तथा तथा पुलिस को दी गई। पुलिस ने  मौके पर पहुँच कर कब्र खोदने से रोक दिया। 
 

Post a Comment

0 Comments