सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा माननीया कुलगुरू प्रो. नीलिमा गुप्ता की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से हिन्दी पखवाड़ा-2024 के अंतर्गत ‘भारत की भाषायी एवं सांस्कृतिक विविधता’ विषय पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों हेतु आयोजित ‘चित्रकला प्रतियोगिता’ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा उकेरे गए चित्रों का अवलोकन करते हुए कार्यक्रम के संयोजक संतोष सोहगौरा, संयुक्त कुलसचिव एवं हिन्दी अधिकारी (प्र.) ने कहा कि चित्रकला मनोभावों को उकेरने का सशक्त माध्यम है। किसी भी चित्रकार द्वारा बनाए गए चित्र सिर्फ कला के प्रति उसके हुनर का प्रदर्शन ही नहीं करते हैं बल्कि उसके चित्र रंगों के माध्यम से समाज के यथार्थ को भी अभिव्यक्ति प्रदान करते हैंआयोजित प्रतियोगिता की समन्वयक डॉ. सुप्रभा दास, सहायक प्राध्यापक, ललित एवं प्रदर्शनकारी कला विभाग ने बताया कि चित्रकला को करियर के रूप में अपनाकर न केवल अपने मनोभावों को व्यक्त किया जा सकता है बल्कि यश-कीर्ति एवं धन भी अर्जित किया जा सकता है। इस प्रतियोगिता में आरोही देसाई, संजना, अर्चिता सिंह, पुष्पराज सिंह, वैभव, मोनालिसा, भावना, सुगंधि, नीलम, अनीसा, आयुष सिंह, शिवानी, अमित कुमार ब्यौहार, गार्गी, अतुल एवं शैलेन्द्र सिंह सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के लगभग चालीस विद्यार्थियों ने उल्लास पूर्वक कैनवास में चित्र उकेरकर अपनी रचनात्मक उपस्थिति दर्ज करायी। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को 25 सितम्बर को माननीया कुलगुरू महोदया द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जायेंगे। इस अवसर पर राजभाषा प्रकोष्ठ से अभिषेक सक्सेना एवं विनोद रजक तथा ललित कला विभाग के शोधार्थी शालू सोनी, किरन ठाकुर, नेहा गुप्ता एवं सहयोगी के रूप में अमित भदोरिया, प्रदीप सिंह एवं मनोज विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।राजभाषा पखवाड़ा के संयोजक संतोष सोहगौरा, संयुक्त कुलसचिव एवं हिन्दी अधिकारी (प्र.) ने बताया कि विश्वविद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन 14 से 25 सितम्बर, 2024 तक किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में कल विश्वविद्यालय परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 04 के विद्यार्थियों हेतु ‘स्वाभिमान एवं गर्व की भाषा है हिन्दी’ विषय पर हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
0 Comments