सागर। शहर में बाइक चोर गिरोह काफी समय से सक्रिये हैं बाइक चोरी होने की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां बाइक मालिक कुछ देर के लिए परकोटा पर अपनी बाइक खड़ी कर मेडिकल से कुछलेने गया इतने समय में ही बाइक चोरों ने उसकी बाइक गायब कर दी जिसकी शिकायत उसने थाना में की पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है पुलिस ने बताया कि छोटा करीला शास्त्री वार्ड निवासी फरियादी कैलाश पिता स्व. लोकमन पटेल ने थाना आकर बाइक चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई जिसमें उसने बताया कि 4 जुलाई की रात करीब साढ़े 8 बजे मैंने अपनी बाइक क्रमांक एमपी 15 एमई 5908 स्वाती मेडीकल के सामने सुगंधा काम्प्लेक्स के बाजू में परकोटा पर खड़ी करके स्वाती मेडीकल पर पैमेंट देने गया था कुछ देर में जब मैं लोटा कर आया तो मेरी बाइक उक्त स्थान पर नहीं थी मैंने आस पास तलाश किया लेकिन बाइक नहीं मिली पुरानी इस्तेमाली थी जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपये थी।
0 Comments