सागर। मालथौन क्षेत्र के तीन सौ से ज्यादा आदिवासी व अनुसूचित जाति वर्ग के पीड़ितों ने आज सागर के जिला कलेक्ट्रेट व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर कृषि भूमि व शासकीय भूमियों पर कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान मारपीट करने वाले स्थानीय दबंग गोविंद सिंह मालथौन की गिरफ्तारी की मांग की साथ ही इन सभी आवेदकों ने मालथौन के स्थानीय दबंग गोविंद सिंह राजपूत मालथौन व उनके परिजनों द्वारा जबरिया व अवैध रूप से कब्जा की गई उनकी सौ एकड़ से ज्यादा कृषि भूमियों व 25 एकड़ से अधिक सार्वजनिक निस्तार की सरकारी भूमियों पर से दबंग गोविंद सिंह मालथौन का कब्जा हटा कर जमीनें मुक्त कराने की गुहार लगाई सागर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन के साथ मालथौन के गरीब दलित आदिवासी पीड़ितों ने दबंग व्यक्ति गोविन्द सिंह मालथौन द्वारा कब्जा की गई अवैध रूप से खरीद दर्शा कर नामांतरण कराई पीडित वर्ग निजी व शासकीय भूमि गरीबों अनुसूचित जाति व आदिवासियों को शासन द्वारा दी गई शासकीय पट्टों की भूमि एवं उनके स्वाममित्व की निजी भूमि जो इनके दबंग परिवार ने अवैधानिक तरीकों से अपने नाम चढ़वाई है ऐसी भूमियों के खसरा रकबा नंबर सहित पूरी सूची अधिकारियों को सौंपी और इन जमीनों को मुक्त कराने व पीड़ितों को वापस कराने की मांग की ज्ञापन में पिछले सप्ताह प्रशासन द्वारा दबंग गोविंद सिंह मालथौन के कब्जे से 5 एकड़ शासकीय भूमि को मुक्त कराए जाने की कार्रवाई के दौरान आदिवासी समाज के लोगों से आरोपी गोविंद सिंह मालथौन द्वारा की गई मारपीट और गाली-गलौच के आपराधिक प्रकरण में अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने की बात कही गई है साथ ही अधिकारियों को बताया गया कि दबंग आरोपी क्षेत्र में ही रह कर पीड़ित शिकायत कर्ताओं को धमका रहा है जिससे भय का वातावरण बना हुआ है आवेदकों ने कलेक्टर व एस पी से मांग की है कि गोविंद सिंह मालथौन व उनके परिवार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के सदस्यों की नियम विरुद्ध रूप से खरीदी व कब्जा की गई जमीनें मूल मालिकों को वापिस कराई जाएं सागर कलेक्ट्रेट व एस पी कार्यालय ज्ञापन देने मालथौन से सैकड़ों की संख्या में आए पीड़ित गरीब अनुसूचित जाति और आदिवासियों ने पूरी तरह शांतिपूर्ण व्यवहार किया, यहां तक कि उनके द्वारा एक भी नारा तक नहीं लगाया उन्होंने अधिकारियों व मीडिया को अपनी व्यथा व दबंग परिवार के आतंक पूर्ण कृत्यों से अवगत कराया।
0 Comments