बीना पुलिस ने पकडी ईको कार में अवैध अंग्रेजी शराब

पुलिस अधीक्षक एवं अति.पुलिस अधीक्षक बीना के द्वारा अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों को रोकने हेतु दिये गये दिशा निर्देशों के पालन में एसडीओपी बीना नितेश पटेल के नेतृत्व एवं थाना प्रभारी अनूप यादव के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही 31.05.25 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक डार्क ब्लूर कलर की ईको कार में कुरवाई तरफ से बीना तरफ अवैध शराब आ रही है जो मुखबिर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये कुरवाई बीना बायपास पर चैकिंग लगाई गयी जो कुरवाई तरफ से एक ईको कार गहरे नीले रंग की आते दिखी जिसने रोकने का प्रयास किया गया जिसके चालक ने कार नही रोकी जिसका पीछा किया तो उक्त कार के चालक ने नई बस्ती ब्रिज के नीचे कार को छोडकर भाग गया उक्त कार के चालक की तलाश किया किंतु नही मिला ईको कार क्र. MP 04 CG 4549 की तलाशी ली गयी जो कार के पीछे की दोनो सीटो के बीच में स्नेक्स नमकीन से ढके खाकी रंग के कार्टून रखे मिले जिन्हे खोलकर चेक करने पर कुल 22 कार्टून में सागर गोल्ड ग्रेन अंग्रेजी शराब के 1056 पाव कुल मात्रा 190 लीटर कीमती करीब 1,26,720 रुपये की रखी मिली कार में शराब रखने एवं परिवहन करने के संबंध के कोई बैद्य दस्तावेज नही मिलने से उक्त शराब एवं ईको कार क्र. MP 04 CG 4549 को विधिवत जप्त कर अज्ञात कार चालक के विरुद्द अपराध पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया।सराहनीय कार्य निरी.अनूप यादव, प्रआऱ.सुरेन्द्र सिह राजपूत प्रआर देवेन्द्र सिह बागरी,आर.गजेन्द्र आर.अमित जाट,आर.चा.दीप सिह आऱ.संदीप यादव आर.जितेन्द्र धाकड की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments