अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्त्री-पुरुष एक दूसरे के पूरक

सागर.डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के फर्मास्यूटिकल साइंस विभाग में विश्वविद्यालय के महिला नेतृत्व विकास समिति के तत्वावधान में ‘महिलाओं की आजीविका में अच्छे स्वास्थ्य की भूमिका’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्त्री के रूप में विश्वविद्यालय के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर किरण माहेश्वरी ने महिलाओं के  स्वास्थ्य एवं आजीविका से संबंधित समस्याओं के समाधान एवं चुनौतियों के प्रति उपस्थित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उन्हें उनके कर्तव्यों का अहसास कराया। उनका मानना है कि महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के पुरुषों की अहम भूमिका होती है घरेलू हिंसा एवं व्यवसायिक स्थलों पर महिलाओं के प्रति भेद-भाव आज भी एक बड़ी समस्या है पारिवारिक एवं सामाजिक विकास के लिए स्त्री एवं पुरुष एक दूसरे के पूरक की भूमिका में होते हैं शिक्षित स्त्री पूरे परिवार को शिक्षित करती है एवं परिवार के रीढ़ होती है प्राकृतिक रूप से महिलाओं को अपने जीवन में व्यापक कर्तव्यों का निर्वहन करना होता है अतः उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना महत्वपूर्ण हो जाता है परिवार एवं समाज में महिलाओं की समस्याओं पर खुलकर बात करनी चाहिए डॉक्टर माहेश्वरी ने महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मासिक धर्म चक्र की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया मासिक धर्म के प्रति झिझक बड़ी समस्याओं को उत्पन्न करती है ज्यादा रक्तस्राव होने के कारण एनीमिया जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है महिलाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य उनके पारिवारिक एवं व्यवसायिक उन्नति को प्रभावित करती हैं डिजिटल दुनिया ने स्वाभाविक संबंधों में दूरी उत्पन्न कर दी है साथ ही साथ डॉक्टर माहेश्वरी ने महिलाओं में हो रही विभिन्न शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं को भी उजागर किया जैसे- हाइपरटेंशन, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर इत्यादि। इस प्रकार की समस्याओं से बचने के लिए वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया तथा नियमित रूप से स्वास्थ्य संबंधी जांच कराने की भी अपील की। संतुलित भोजन, अच्छी नींद एवं बेहतर जीवन शैली को उत्तम स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। मासिक धर्म संबंधी साफ सफाई एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता को भी महत्वपूर्ण स्थान दिया। महिलाओं के बेहतर भविष्य के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मातृवंदन, सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़कर महिलाएं लाभान्वित हो सकती हैं कार्यक्रम के मुख्या अतिथि प्रो. उमेश पाटिल जी ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति सभी को सचेत करते हुए यह बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही एक अपराध है एक महिला परिवार को जन्म देती है उनके कार्यों की सराहना कर उन्हें सम्मानित करना चाहिए। 

Post a Comment

0 Comments