देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री की जीवन चरित्र से ना केवल भारतवासी बल्कि पूरा विश्व प्रभावित है जिसके चलते ताश्कंद उज्बेकिस्तान में उनका भव्य स्मारक बनाया गया ताकि वहा के युवा स्व.लालबहादुर शास्त्री के जीवन आदर्श से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सके यह बात सुन्दरलाल श्रीवास्तव मेमो.कालेज के संचालक एड.अजय श्रीवास्तव ने पाँच दिवसीय ताश्कंद यात्रा के दौरान पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की स्मृति में बने स्मारक के दर्शन कर उन्हे श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुये एड.अजय श्रीवास्तव ने बताया कि ताश्कंद यात्रा के दौरान देश के विभिन्न राज्यो के अधिवक्ताओ के साथ यह यात्रा पर गये जिसमे हरियाणा अधिवक्ता दल के विभानी अधिवक्ता मुकेश गुलिया महिपाल सींग, वीरेन्द्र तंबर सिंह, रविन्द्र पापोसा, अमित ढुल्ल, पंजाव से कश्मीर सिंह महाराष्ट्रा मुम्बई से राजू सहित अन्य राज्यो के अधिवक्ता दल ताश्कंद यात्रा के लिये गये अधिवक्ता एवं संचालक अजय श्रीवास्तव ने कहाँ कि लालबहादुर शास्त्री जैसे प्रधानमंत्री किसी देश के पास नही हो सकते उनकी दूरवर्ती एवं राष्ट्रहित की सोच ने आजादी के वाद से ही भारत को उथान की ओर अग्रसर वनाया था अजय श्रीवास्तव ने कहा कि लालबहादुर शास्त्री भारत एवं ताश्कंद के मार्गदर्शक के रूप में सदैव याद किये जायेगे।
0 Comments