हत्या के प्रयास मामले में फरार 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना मोतीनगर- दिनाँक 04.12.2024 को फरियादी रवि उर्फ भूरे पटेल स्व.गफलू पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम गूघर थाना जैसीनगर के द्वारा रिपोर्ट लेख कराई गई कि दिनाँक 25.11.24 करीब 03.00 बजे दिन की बात है मैं मजदूरी करके शीतला माता मंदिर के यहा से लौट रहा था तो धनीराम बगीचा के पास मुझे सत्तू लड़िया,कीरत लडिया एवं रानू लड़िया मिले और शराब पीने के लिये पैसे मांगे तो मैंने कहा कि मेरे पास पैसे नही है तो इसी बात पर तीनो मुझे तीनों मुझे गंदी-गंदी गालियाँ देने लगे मैंने गालियाँ देने से मना कि किया तो तीनो मुझे लात-घूसों में मारपीट करने लगे एवं सत्तू लड़िया एवं रानू लडिया ने मुझे पकड़ लिया और कीरत लड़िया ने चाकू निकालकर मारा जो पेट में व बायी तरफ जांघ में लगा तीनो जाते जाते कह रहे रहे थे यदि रिपोर्ट करने गया तो जान से खत्म कर देगे की रिपोर्ट पर धारा 296,115 (2), 118(1),119 (1), 119(2) 109(1),351 (3), 3 (5) भारतीय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना तंत्र स्थापित कर दिनांक वक्त घटना से फरार आरोपीगण सत्तू उर्फ सत्यजीत तीरथ उर्फ कीरत दोनो नि० शीतला माता मंदिर के पास सुबेदार वार्ड सागर को दिनांक 17.04.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने अपराध करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू को पेश करने पर जप्ती की जाकर आरोपी गण को  न्यायालय पेश किया गया आरोपी गण अपराधिक प्रवृत्ति को व्यक्ति हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर उनि गौरव गुप्ता सउनि सोहन मरावी  प्रआर नदीम शेख प्रआर प्रमोद बागरी आर सत्येन्द सिंह आर सुनील लोधी प्रेम कुमरे।

Post a Comment

0 Comments