सागर निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एवं परेशान अभिभावकों छात्रों छात्राओं के पक्ष में मध्यप्रदेश पालक महासंघ चरण बद्ध सत्याग्रह करेगा। पालक महासंघ ने पत्रकार वार्ताआयोजित की जिसमें सत्याग्रह के बारे में जानकारी दी मध्यप्रदेश पालक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी डॉ धरणेन्द जैन ने बताया कि सत्याग्रह का मूल उद्देश्य है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन अधिनियम 2017 मध्यप्रदेश निजी विद्यालय नियम 2020 एवं सीबीएसई के नियमों परिपत्रों का शासन और प्रशासन के माध्यम से निजी स्कूलों से पालन कराना ताकि निजी स्कूलों का संचालन शासन की मंशा के अनुरूप हो सके इसलिए संघ द्वारा सत्याग्रह का आह्वान किया गया है।पालक संघ के प्रदेश प्रवक्ता रामदास राज ने वार्ता में बताया कि पालक संघ निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ चरण बद्ध सत्याग्रह करेगा जिसके तहत जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनसे निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ मुख्यमंत्री स्कूल शिक्षा मंत्री जिलाधीश को पत्र लिखने का आह्वान करेंगें न्यायिक कार्यवाही पर विचार कर न्यायालय के समक्ष सन्दर्भित प्रकरण को रखेंगे शांतिपूर्ण तरीके से धरना उपवास नुक्कड सभाएं करेंगे मध्यप्रदेश सरकार केंद्र सरकार एवं सीबीएसई के अधिनियम नियम कानून, परिपत्रों की जानकारी अभिभावकों तक पहुंचाएंगे पालक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश चिरवारिया ने बताया कि जिले के अधिकांश निजी स्कूलों में शासन द्वारा बनाए गए अधिनियम नियम कानूनों को उल्लंघन हो रहा है एनसीई आरटी की पुस्तकों की जगह निजी या अन्य प्रकाशन की पुस्तकों से पढ़ाई करायी जा रही है, कुछ स्कूलों में फीस संबंधित नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है कुछ स्कूलों द्वारा एक साल बाद ही बुक्स ड्रेस बदल दी जाती है साथ ही अन्य पाठ्य सामग्री क्रय कराने तथा कार्यक्रमों के नाम पर भी मनमाफिक पैसे लिए जाते हैं री एडमिशन के साथ-साथ अन्य कई माध्यमों से अभिभावकों को परेशान किया जाता है, इसे रोकना प्रशासन का दायित्व है पालक संघ के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह ने वार्ता के माध्यम से बताया कि सत्याग्रह के विभिन्न आयाम है एक और सत्याग्रह जनप्रतिनिधियों के समक्ष बात रख कर उनसे समर्थन मांगेगे दूसरी ओर विधिक सहायता हेतु न्यायालय के समक्ष अपनी बात रखेंगे साथ ही जनता के समक्ष जाकर उन्हें जागरूक करेंगे इसके अलावा अन्य प्रकार से भी सत्य के लिए आग्रह करेंगे अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे ने बताया कि विधि के अनुसार निजी स्कूलों का संचालन होना चाहिए और शासन प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अभिभावकों के हितों की रक्षा करनी चाहिए उन्होंने बताय कि अभी तक जिलाधीश जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष पालक संघ ने अपनी बात रखी है
0 Comments