अवैध मादक पदार्थ स्मैक 15.20 ग्राम कीमती 01 लाख 52 हजार रूपये के बरामद, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मोतीनगर-दिनाँक1,3,2025 को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में अवैध हथियार अवैध शराब विकय अवैध मादक पदार्थ व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूध चलाई जा रही मुहिम के तारतम्य मे मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनाँक 28.02.2025 को मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये सुभाषनगर में पुलिया के पास पगारा रोड सागर से दो व्यक्ति एक सफेद रंग की टीवीएस अपाचे मोटरसाईकिल में पुलिया के पास खड़े थे जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा जिसने अपना नाम  रिषभ  एंव राकेश उर्फ भजिया थाना देवरी सागर का होना बताया। उक्त व्यक्ति के पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक मात्रा 15.20 ग्राम का होना पाये जाने पर मौके पर एनडीपीएस प्रावधान के अंतर्गत कार्यवाही की जाकर आरोपियों के कब्जे से 15.20 ग्राम गांजा कीमती 01 लाख 52 हजार रूपये तथा अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाईकिल कीमती 01 लाख रूपये की जप्ती की जाकर थाना पर अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त आरोपी ट्रेन के रास्ते से होते हुये स्मैक लाकर सागर में अवैध रूप से विकय करने की फिराक में थे। स्मैक कंहा से लायी गई और जिसके पास ले जा रहे थे के संबध में पूछतांछ की जा रही है आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का हैं जिसके विरूद्ध पूर्व में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले पंजीबद्ध हैं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों के नाम-1. निरी.जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 2.उनि गौरव गुप्ता 3.सउनि माधव सिंह 4.प्रआर जानकी रमण 5. प्रआर प्रमोद बागरी 6.आर पवन सिंह 7. आर दीपक कुमार 8.आर अंचल 9.आर चंदन बिल्थरे 10.आर प्रेम कुमार

Post a Comment

0 Comments