गौर क्रिकेट अकादमी की छात्रा बनी यूपी वारियर्स का हिस्सा

सागर की गौर क्रिकेट अकादमी की छात्रा बुंदेलखंड ही नही बल्कि सम्पूर्ण माध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में अपना और अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रही है  सागर संभाग के छतरपुर जिले के घुवारा की रहने वाली क्रांति गौड़ UP वॉरियर की तरफ से खेल कर अपना जौहर दिखा रही है, वर्ष 2017 में गौर क्रिकेट अकादमी के संचालक सोनू वाल्मीकि द्वारा क्रांति को घुवारा में क्रिकेट मैच के दौरान चयनित किया गया था जो की मात्र एक स्टंप लेकर क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रही थी इतना ही नही क्रांति को मैच के लिए एक प्लेयर कम होने की बजह से उस मैच में खिलाया गया था इस मैच में खेलकर क्रांति गौड़ ने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था क्रांति की इस प्रतिभा को देखते हुए सोनू वाल्मीकि ने गौर क्रिकेट अकादमी सागर में उन्हें प्रारंभिक ट्रेनिंग दी, क्रांति ने भी खेल की उन बरीकियो को कड़ी मेहनत के द्वारा सीखा साथ ही प्रशिक्षक की उन तकनीकियों को अपने अंदर उतारा जो एक सफल खिलाड़ी में होना चाहिए, आज क्रांति गौड़ जहाँ UP वॉरियर्स का हिस्सा है तो वही  भविष्य में निश्चित रूप से भारतीय टीम का हिस्सा भी बनेगी सागर की गौर क्रिकेट अकादमी सहित पूरे माध्यप्रदेश के लिए यह बहुत ही गर्व का विषय है UPवारियर्स के लिए खेल रही क्रांति आज राष्ट्रीय स्तर के  खेल का प्रदर्शन दे रही है गौर क्रिकेट एकेडमी की इस छात्रा की उपलब्धि से सागर के क्रिकेट प्रेमियों भी काफी प्रसन्न है

Post a Comment

0 Comments