फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को धमकाते और फिर उनसे पैसे की मांग करते थे। बुधवार शाम को पुलिस लाइन में इस मामले का खुलासा किया गया।
एसपी अगम जैन के अनुसार,यह मामला ओरछा रोड के ग्राम कैड़ी निवासी ब्रजकिशोर की शिकायत पर सामने आया। पीड़ित से आरोपियों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पैसों की मांग की और गिरफ्तारी की धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।यूपी के दो आरोपी गिरफ्तार तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भर्थना थाना क्षेत्र के रतेहरी खुशरूपुरा निवासी 22 वर्षीय सचिन भदोरिया और 19 वर्षीय आकाश भदोरिया को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी एक ही परिवार से हैं।
आरोपी के पास से 1.15 लाख नगद जब्त आरोपियों के कब्जे से 4 एंड्रॉइड मोबाइल फोन, कई सिम कार्ड, एटीएम और डेबिट कार्ड बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 1.15 लाख रुपए की नगद राशि समेत कुल 2.5 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है और मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

0 Comments