सागर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाई गई स्मार्ट सड़क पर बुधवार को सीमेंट से भरा ट्राला धंस गया। ट्राले का पहिया धंसने से मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची ट्राले को क्रेन की मदद से सड़क किनारे करने की कवायद शुरू की गई।जानकारी के अनुसार, ट्राला क्रमांक एमपी 19 जेडसी 1405 रीवा से सीमेंट भरकर भोपाल जा रहा था, तभी वह सागर शहर में पहुंच गया। इसी दौरान सिविल लाइन से पीलीकोठी जाने वाले मार्ग पर ट्राला पहुंचा, जहां कलेक्टर कार्यालय के गेट क्रमांक-2 के सामने सड़क किनारे बनी नाली के ऊपर से गुजरा तो ट्राले का पहिया धंस गया सड़क तोड़ते हुए पहिया नाली में धंसा।
जिससे सड़क पर ट्राला फंस गया। ट्राला फंसने से पीलीकोठी से सिविल लाइन जाने वाले मार्ग की एक साइड पर जाम की स्थिति बनी। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। क्रेन को घटनास्थल पर बुलाया गया। जहां पर क्रेन की मदद से ट्राले को सड़क से हटाने की कवायद शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद ट्राले को सड़क से हटवाया जा सका। जिसके बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका।
0 Comments