खुरई मकर संक्रांति पर यहां के किला डोहेला में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय खुरई महोत्सव की तैयारियों को लेकर भूपेंद्र सिंह ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक ली और व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक रूपरेखा बनाई। उन्होंने कार्यक्रम स्थल और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।आगामी 14, 15, 16 जनवरी को क्रमशः प्रसिद्ध गायिका मोनाली ठाकुर, सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास, बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह की प्रस्तुतियां खुरई महोत्सव में होंगी।पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किला डोहेला का खुरई महोत्सव अपने दसवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। प्रसिद्ध सेलीब्रिटी आर्टिस्ट इसमें अपनी प्रस्तुति देते आए हैं जिससे इसकी ख्याति जगप्रसिद्ध है और इसके कार्यक्रम गूगल, ट्वीटर पर नंबर वन ट्रेंड करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार आ रहे कलाकारों मोनाली ठाकुर, कुमार विश्वास और सुखविंदर सिंह के तीन दिवसीय कार्यक्रमों में विगत वर्षों से ज्यादा दर्शक एकत्रित होंगे जिसके लिए व्यवस्थाओं का भी विस्तार करना आवश्यक है।
0 Comments