सागर जिले के मढिया बिट्ठल वार्ड में कुछ दिनों पहले महापौर प्रतिनिधि और वार्ड पार्षद के बीच हुआ तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है,पहले पार्षद देवेंद्र अहिरवार ने महापौर प्रतिनिधि पर जातिसूचक अपमान का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की फिर भीम आर्मी ने पार्षद के समर्थन में पुलिस को ज्ञापन दिया। इसी घटना के संबंध में आज मढिया बिट्ठल नगर वार्ड के कुछ रहवासियों ने। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर महापौर प्रतिनिधि के समर्थन में आवेदन दिया और पार्षद को गलत बताया। वार्डवासियों का कहना है कि जिस समय की ये बात बताई जा रही है उस समय वे लोग भी वहां उपस्थित थे और पार्षद द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। ऐसा कुछ भी उस दिन नहीं हुआ जिसे किसी भी जाति या वर्ग का अपमान बताया जा सके। वार्डवासियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आवेदन देते हुए कहा कि पार्षद देवेंद्र अहिरवार के द्वारा किसी राजनैतिक स्वार्थ को सिद्ध करने के लिए ये सब किया जा रहा है। वहीं भीम आर्मी जिलाध्यक्ष द्वारा बीते दिन एक और आवेदन देते हुए ये कहा गया था कि एक व्यक्ति द्वारा उन्हें फोन करके जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष से फोन पर बात करने वाले रत्नेश जाटव ने भी उनके और जिलाध्यक्ष के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग पेश करते हुए बताया कि केवल समाज के नाते उन्होंने जिलाध्यक्ष से बात की थी, ना कि कोई धमकी देने। उनकी बात को गलत तरह से प्रस्तुत करने का काम किया जा रहा है।
0 Comments