देवरी थाना अंतर्गत कोपरा गांव में एक कुंए में एक ही परिवार की चार महिलाओं के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई

सागर के देवरी थाना अंतर्गत कोपरा गांव में एक कुंए में एक ही परिवार की चार महिलाओं के शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। कुंए में मिले चारों शव में से दो शव कुंए के अंदर ही फांसी पर लटके हुए थे और एक वृद्ध महिला और लगभग 6 वर्षीय बच्ची का शव कुंए के पानी में था। पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर चारों शवों को कुंए से बाहर निकाला और मर्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है।सागर जिले के देवरी थाने के कोपरा गांव के एक कुंए में आज सुबह एक ही परिवार की 4 महिलाओं के शव मिले हैं। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बता दें कि जिन महिलाओं के शव कुंए से मिले हैं उनमें एक वृद्ध महिला उसकी दो बेटियां और एक वृद्ध महिला की नातिन है। महिला की दोनों बेटियों की शादी एक ही घर के की गई थी, इस लिहाज से वे देवरानी जेठानी भी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतिकाओें के परिजनों का कहना है कि बीते कुछ समय से किसी पुरानी बात को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा दोनों बहनों को प्रताड़ित भी किया जाता था, हालांकि पुलिस द्वारा फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है कि ये घटना आत्महत्या है या हत्या

Post a Comment

0 Comments