जेल प्रसाशन पर लगे बंदी से मारपीट के आरोप

 
बीते शनिवार की शाम सागर जिले के कैंट थाना क्षेत्र से पुलिस ने देवेंद्र करोसिया नामक व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के कारण गिरफ्तार कर लिया था और धारा 151 की कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया था। कैदी के भाई रविन्द्र करोसिया ने आरोप लगाए हैं कि शनिवार को जब देवेंद्र जेल गया तब वह पूरी तरह स्वस्थ्य था लेकिन मंगलवार के दिन जब देवेंद्र को जमानत मिली तो परिजन को पता चला कि देवेंद्र बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने जेल प्रशासन पर कैदी से मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं जेल अधीक्षक का कहना है कि कैदी शराब का आदि है और जेल में शराब ना मिलने के कारण वह बैचेन था। कैदी के शरीर पर जो चोटें हैं वे जेल के अंदर गिरने से आई हैं।

Post a Comment

0 Comments